71 Views
प्रे.स. शिलचर 13 नवंबर: बराक हिंदी साहित्य समिति के रजत जयंती वर्ष एवं हिंदी भवन उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में आज बुधुराइल स्थित शिलचर गौशाला में एवं घुंघूर स्थित मंगल पाण्डेय चौक पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही सेवाकार्य के लिए उल्लिखित समिति के सदस्यगण फकीरटीला स्थित जीवन दीप प्रवीण नागरिक आवास नामक वृद्धाश्रम में गये। वहाँ भी कुछ वृक्षारोपण किया गया। बराक हिंदी साहित्य समिति की ओर से इन कार्यक्रमों में उपस्थित थे, समिति के संगठन सचिव युगल किशोर त्रिपाठी, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार कुर्मी, सक्रिय सदस्य अनंतलाल कुर्मी, मनोज साह, आजीवन सदस्य हरीश काबरा एवं राजन कुँवर।