3 Views
राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बरपेटा में भी 10 जुलाई को गठित होगी लोक अदालत। लंबे अर्से से लंबित केशो की सुनवाई द्रुत गति से होगी। इस कार्यक्रम के अनुसार सत्र अदालत, परिवारिक अदालत, वाहन दुर्घटनाओं के फैसलोंका सुनवाई होगा। कोविड-१९ प्रोटोकांल मान कर लोक अदालत का गठन होगा। इस समय कोरोना काल को ध्यान में रखकर वर्चुअल पद्धति से केसों का निपटारा करने का प्रयास किया जायेगा। उपरोक्त बात की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने दी। लोक अदालत के जरिये विवाद के दोनो पक्षों की सुनवाई टेलिफोन के माध्यमसे अथवा विडियो कॉल के द्वारा होगा। 10 जुलाई पूर्व से ही दोनो पक्षों के विवादो को बातचीत के जरिये सुलझाने का भी प्रयास रहेगा। इच्छुक विवादित पक्ष 6026705050 मो़. न० पर संपर्क कर जिला न्यायिक सेवा प्राधिकारी को संपर्क कर सकते है। BhaskarMajhi,BPRD