किशन माला, 26 जून: धरमखाल नाचघर में रविवार को 12 वर्षीय लड़की नमिता माल की हत्या को लेकर पश्चिमी सोनाई जिला परिषद सदस्य मानव सिंह के सभापतित्व में एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस घटना के संबंध में काछार पुलिस ने आरोपी विश्वजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन धर्मखाल के निवासियों में इस बात को लेकर संशय है कि मुख्य आरोपी पकड़ा गया है या नहीं.
इसलिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच और धर्मखाल सनराइज क्लब के साथ धर्मखाल निवासियों ने विरोध सभा में हुंकार भरी।
बैठक में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी देने, संबंधित परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने समेत कई प्रस्ताव लिये गये. बैठक में जिला परिषद मानब सिंह, भाजपा पश्चिम सोनई मंडल अध्यक्ष प्रदीप दास, शिलचर डिवीजन समन्वयक, अमलेन्दु दास, धर्मखाल सनराइज क्लब की ओर से अनूप कुमार वर्मा, संजीव सिन्हा, विप्लव गोस्वामी, बराक उपत्यका माल समाज के अध्यक्ष रवि माल आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन स्थानीय निवासी वीरेंद्र कुमार धोबी ने किया.