15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजलगांव द्वारा बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ   

0
382
15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजलगांव द्वारा बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ   
कोकराझार , 18 मई ।  15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजलगांव (चिरांग) के द्वारा 15वीं वाहिनी एस एस बी काजलगाँव परिसर में 44 हफ्ते का बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स का प्रशिक्षण शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री एंथनी थनमी, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय एस.एस.बी. बोंगाईगांव, के द्वारा किया गया । इस प्रशिक्षण में कुल 133 प्रशिक्षुक भाग ले रहे है | जिसमे आंध्रप्रदेश के 08, असम के 10, बिहार के 32, मेघालय के 15, ओड़िशा के 09, तमिलनाडु के 16, तेलेंगना के 19, उत्तर प्रदेश के 14 और पश्चिम बंगाल के 10 शामिल हैं | सभी प्रशिक्षुयों को SSC (Staff Selection Commission) board के द्वारा चयनित किया गया था जिसके बाद इन्हें SSB में नियुक्त किया गया हैं | इन प्रशिक्षुओं की 44 हफ्ते की कठिन सैन्य प्रशिक्षण दी जायगी | प्रशिक्षण सुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत श्री दुर्गा बहादुर सोनार कमांडेंट 15वीं वाहिनीं के सम्बोधन से हुआ जिसमें उन्होने 44 हफ्ते की प्रशिक्षण के बारे में बिस्तार से बताया | इस अवसर पर श्री एंथनी थनमी, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय एस.एस.बी. बोंगाईगांव ने सभी प्रशिक्षु के लिए प्रेरणादायक भाषण दिया तथा सभी से आग्रह किया की वे अपने तन मन लगाके प्रशिक्षण ले ताकि एक अच्छे बल कार्मिक बन सके । इस कार्यक्रम में 15वीं वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, प्रशिक्षक इत्यादि मोजूद थे |
गोपाल प्रसाद, कोकराझार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here