फॉलो करें

2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

57 Views

योग दिवस के उपलक्ष्य में केशव स्मारक संस्कृति सुरभि एवं तापांग शीतलपाटी क्लस्टर के उद्योग से पतंजलि योग समिति शिलचर व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के द्वारा योग दिवस मनाया गया। जिसमे करीब पचास शीतलपाटी के कारीगरों को लेकर कार्यक्रम की उद्घाटन किए केशव स्मारक संस्कृति सुरभि के अध्यक्ष श्री सुभ्रांसु शेखर भट्टाचार्य। इस योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे समाजसेवी व योग प्रशिक्षक शिबानु कर वे अपने व्यक्तिगत जीवन में असम सरकार के कनिष्ठ अभियंता के रूप में कार्यरत थे।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की, हम सभी के जीवन में स्वस्थ एवं सबल रहने के लिए योग करना अति आवश्यक है। स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए। योग प्रशिक्षक सजल कांति देव उपस्थित सभिको योग व प्राणायाम करवाए।पांच हजार साल से भी पुराने योग पद्धति के आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए इस नौवा योग दिवस पर  सभापति सुभ्रांसू शेखर भट्टाचार्य ने कहा की, योग द्वारा कैसे सामाजिक जीवन में उन्नति संभव हे इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया।उन्होंने कहा की,योग को केवल भारतवर्ष या पड़ोसी देशों में सीमित न रखकर एकता के प्रतीक के रूप में पूरे विश्व में प्रचार प्रसार हेतु 2014 में यूनाइटेड नेशन के  मुख्यालय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्ताव पर ही आज नौवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस तीन सौ से ज्यादा देशों ने योग में भाग लिया। भारत के मुनि ऋषि हजार हजार सालो से योग के माध्यम से ही दुर्गम से भी दुर्गम क्षेत्रों में विभिन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में मग्न रहते है। योग के प्रवर्तक महर्षि पतंजलि ने कहा हे की, योग से केवल शारीरिक उन्नति ही नही बल्कि आत्मा के साथ परमात्मा का मिलन ही योग का असली उद्देश्य है। योग का मतलब ही हे संचार दृढ़ कर अच्छे संपर्क बनाने के लिए। शरीर मन व आत्मा को अग्रवती स्तर पर ले जाना ही योग का प्रधान कार्य है। मन मस्तिष्क स्वस्थ होने पर ही स्वस्थ समाज व देश निर्माण करना संभव है। शीतलपाटी क्लस्टर प्रमुख ताराशंकर गोस्वामी उपस्थित सभीको धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किए।स्थानीय विशिष्ट व्यक्तियों में गौतम लाल कुमार,सजल दास,काजल देव, उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल