फॉलो करें

21 जून को पटना में पूरे भारत के ओबीसी तेली राजनेताओं का मिलन

92 Views
गुवाहाटी, 18 जून। असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता के अनुसार, पटना शहर के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, गांधी मैदान के पास में 21 और 22 जून को अखिल भारतीय तौलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की ऐतिहासिक बैठक होने जा रही है। इसमें असम से राज्यसभा सांसद रामेश्वर तेली, पूर्व विधायक राजू साहू, गुवाहाटी के सत्य नारायण साहू, महामंत्री उमेश कुमार साह, डिब्रूगढ़ के रामपत लाल वर्मा, तिनसुकिया के गोपाल प्रसाद साहू,  सिलचर के मनोज कुमार साह, युवा अध्यक्ष बलदेव तेली, होजाई के राज गुप्ता भी शामिल होंगे। इसमें बिहार और देश के अन्य राज्यों में तेलियों के लिए राजनीतिक भागीदारी की मांग की जाएगी। इस समारोह में देश के सभी बड़े राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं सहित तेली समाज के राजनेताओं का अभिनंदन भी किया जाएगा। इनमें ओडिशा के पूर्व राज्यपाल तथा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भारत सरकार में राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, समस्त गुजराती मोढ मोदी समाज के अध्यक्ष सोमाभाई मोदी, सूरत से सांसद मुकेश दलाल, असम से राज्यसभा सांसद रामेश्वर तेली, बिहार से राज्यसभा सदस्य श्रीमती डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता, धनबाद से सांसद ढुल्लू महतो, राजस्थान से राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़, बागलकोट से सांसद पीसी गद्दीगोदार, छिंदवाड़ा से सांसद विवेक बंटी साहू, सीतापुर से सांसद राकेश राठौर, मोरवा से विधायक रणविजय साहू (जो बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष भी हैं), कसडोल से विधायक संदीप साहू (जो राष्ट्रीय युवा प्रभारी भी हैं), बेमेतरा से विधायक दीपेश साहू, रायपुर ग्रामीण से विधायक मोतीलाल साहू, धमतरी से विधायक ओंकार साहू, भाटापारा से विधायक इंद्र साव, बेगुनिया से विधायक प्रदीप कुमार साहू, जैजैपुर से विधायक बालेश्वर साहू, धर्मशाला (ओडिशा) से विधायक हिमांशु शेखर साहू, जलेश्वर से विधायक श्रीमती अश्विनी कुमार पात्रा, खुज्जी से विधायक भोलाराम साहू, सिंगरौली से विधायक रामनिवास शाह, राजिम से विधायक रोहित साहू, अभनपुर से विधायक इंद्र कुमार साहू, पाली से विधायक भीमराज भाटी, पदवीधर से विधायक अभिजीत गोविंद राव वंजारी, महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महामंत्री विजयभाऊ चौधरी, तुमसूर से विधायक बाघमारे चरण गोविंदा, नागपुर पूर्व से विधायक कृष्ण खोपड़े, सूरत से विधायक पूर्णेश मोदी, गाजीपुर से विधायक जय किशन साहू, छपरा से विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, सहरसा से विधायक गूंजेश्वर साह, रिगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद, बांका से विधायक राम नारायण मंडल, बेलसंड से विधायक संजय कुमार गुप्ता, नउतन से विधायक नारायण प्रसाद, चिरैया से विधायक लाल बाबू प्रसाद, हायाघाट से विधायक रामचंद्र प्रसाद, डोंगरगांव से विधायक दलेश्वर साहू, साजा बेमेतरा से विधायक ईश्वर साहू, परिहार से विधायक संजय कुमार गुप्ता शामिल हैं।
इस दौरान तेली समाज द्वारा देश और राष्ट्र हित में जाति से ऊपर उठकर किए जा रहे सामाजिक उत्थान के कार्यों का विवरण दिया जाएगा। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर समाज और देश की भलाई के लिए समर्पित भाव से सेवा करने का वचन भी दोहराया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

‘पाण्डुलिपिविज्ञानं प्रतिलेखनञ्च’ विषयक एकविंशतिदिनीय राष्ट्रीय कार्यशाला का पाँचवाँ दिन सम्पन्न — मैथिली लिपि का जीवंत प्रदर्शन तथा वैष्णव पदावली पाण्डुलिपि का अनुलेखन रहा मुख्य आकर्षण

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल