फॉलो करें

25वीं बटालियन भा0ती0सी0 पुलिस बल द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

44 Views

प्रेरणा भारती दुमदुमा : तिब्बत सीमा  पुलिस बल (आईटीबीपी) की अरुणाचल प्रदेश के तेजू में स्थित 25वीं बटालियन द्वारा 5 जून को पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बल के कमांडेंट देवनाथ राय द्वारा संतरा (ऑरेंज) का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा इस कार्यक्रम के तहत वाहिनी द्वारा वृहत वृक्षारोपण अभियान चलाकर संपूर्ण वाहिनी परिसर एवं आसपास के एरिया में पौधारोपण किया गया एवं इस अवसर पर हावा सदस्यो ,वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों, उनके परिवार जनों एवं बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया। वर्ष – 2024 विश्व पर्यावरण दिवस की थीम: -“भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सुख लचीलापन” के अनुसार सेना के  अधिकारी द्वारा बताया गया पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण दूषित हो रहा है। ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है। पौधे लगाने का मुख्य उद्देश्य हमारा यही है कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और हमें ऐसा करने के लिए अपने आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन अति आवश्यक है। हर एक इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल