233 Views
राजगीर, नालंदा, 23 अगस्त 2025।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर में आयोजित 33वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य समापन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री शिशिर कुमार सिन्हा, कुलपति, बिहार स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय, राजगीर, नालंदा रहे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। इसी के साथ उन्होंने 33वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के समापन की औपचारिक घोषणा भी की।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त, नवोदय विद्यालय समिति, पटना संभाग, श्री आर. के. चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की सफलता पर विद्यालय परिवार तथा आयोजन समिति को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, देशभर से आए सभी एस्कॉर्ट, पर्यवेक्षक एवं कोच को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
तृतीय दिवस के फाइनल राउंड के परिणाम
अंडर-14 (बालिका वर्ग) : जयपुर बनाम लखनऊ → जयपुर ने 8–6 से जीत दर्ज की।
अंडर-17 (बालिका वर्ग) : भोपाल बनाम जयपुर → भोपाल 5–4 से विजयी रहा।
अंडर-19 (बालिका वर्ग) : लखनऊ बनाम पटना → लखनऊ ने 11–6 से जीत हासिल की।
अंडर-14 (बालक वर्ग) : पटना बनाम भोपाल → पटना ने शानदार प्रदर्शन कर 17–7 से विजय प्राप्त की।
अंडर-17 (बालक वर्ग) : हैदराबाद बनाम पटना → हैदराबाद 13–12 से विजयी रहा।
अंडर-19 (बालक वर्ग) : पुणे बनाम जयपुर → पुणे ने 12–11 से रोमांचक जीत हासिल की।
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन बेहद मनोहारी रहा।
विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री पप्पू जी की ग़ज़लों ने सभी का मन मोह लिया।
देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपने-अपने राज्यों की लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को अद्भुत बना दिया। विभिन्न सांस्कृतिक झलकियों ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
समापन अवसर पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर, नालंदा के प्राचार्य श्री विनीत कुमार शुक्ला को भी सभी ने बधाई दी। उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन भव्य एवं सफल रूप से सम्पन्न हो पाया।
प्रतियोगिता के आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनमें –
डॉ. मुख्तार सिंह, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पटना
श्री विनय कुमार, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा
कुमार अश्विनी अमिताभ, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, कोडरमा
श्रीमती सुषमा सिन्हा, प्राचार्या, जवाहर नवोदय विद्यालय, शिवहर
इन सभी ने कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक गौरवपूर्ण बनाया।
इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता के सफल संयोजन में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर के शारीरिक शिक्षक श्री अमित राज एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षिका श्रीमती यश्वी पाठक का विशेष योगदान रहा, जिनके अथक परिश्रम और समर्पण से प्रतियोगिता का संचालन सुचारू रूप से संभव हो पाया।
समापन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या ने सभी के हृदय में अविस्मरणीय छाप छोड़ी। यह अवसर विद्यालय परिवार के लिए गौरवपूर्ण रहा, जिसमें देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर राष्ट्रीय एकता एवं खेल भावना का संदेश दिया।






















