फॉलो करें

64वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

45 Views
64वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बरामा द्वारा देश के आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत् 64वी वाहिनी के अंतगर्त भारत- भूटान सीमा पर स्थित बी०ओ०पी० में भी ‘ वृक्षारोपण अभियान’ के तहत सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ पौधे लगाये गये , इस अभियान में कुल 1200 पौधे लगाये गए , इस अवसर पर नन्द किशोर टम्टाटा, कमांडेंट 64 वीं वाहिनी स०सी०बल के द्वारा बताया गया कि 64वी वाहिनी के द्वारा 15500 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है तथा अभी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत् वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा लगाये गये पौधे को जीवित रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोई पौधे सूखने या अन्य जलभराव के कारण ख़राब पौधों की जगह नये पौधे लगाए जा रहे हैं तथा वाहिनी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत् विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा हैै। जिसमें फिट इण्डिया, साइकिल रैली, एक भारत श्रेष्ठ भारत, नागरिक कल्याण कार्यक्रम, मानव चिकित्सा आदि कार्यक्रम आयोजित कर रहा है तथा बरसात का मौसम लगभग 15 सितंबर तक रहेगा, उसमें हमारे द्वारा जितना पौधारोपण किया जा सकता है उतना करेगे हालांकि वाहिनी को 15500 वृक्षारोपण का लक्ष्य उच्च मुख्यालय से मिला हैं। जिसको वाहिनी द्वारा दीर्घ आयु, फलदार एवं मौसम के अनुकूल पौधारोपण न केवल सीमावर्ती इलाके में किया गया है बल्कि वाहिनी मुख्यालय के आस-पास के गांवों में भी वृक्षारोपण के साथ सुरक्षित वनांचल को बचाने की जागरूकता पैदा कर रहें हैं। एस०एस०बी न केवल सुरक्षा प्रहरी बल्कि पर्यावरण रक्षक एवं संरक्षक का भी कर्तव्य निभा रही हैं | 64 वीं वाहिनी के कमांडेंट नन्द किशोर टम्टा के दिशा निर्देशन में पुरे सीमावर्ती क्षेत्र के बी०ओ०पी० दरंगा, सुखानजुली, उत्तरकुची, पाटकीजुली, आमगुडी तथा दारा में अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रह हैं |
          इस अवसर पर नन्द किशोर टम्टा कमांडेंट, 64 वीं वाहिनी स०सी०बल, संदीप पूनिया, उप कमांडेंट एवं बल के कार्मिक उपस्थित थे तथा ग्रामीण भी सम्मिलित हुए |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल