
दिनांक- 13.08.2021 को 64 वीं वाहिनी स०सी०बल, हावली के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् आजादी की 75 वें वर्षगाठ के अवसर पर फिट इण्डिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में सभी जवानों द्वारा शपथ ली गई कि न केवल स्वयं को फिट और स्वस्थ रखगे बल्कि अपने परिवार, मित्रों एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करेंगे तथा सभी जवानों द्वारा राष्ट्रीय गान जोश और उत्साह पूर्वक गाया गया। तत्पश्चात 3.2. कि.मी फिट इण्डिया फ्रीडम रन में 88 जवानों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | इससे पूर्व में भी वाहिनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया 64 वीं वाहिनी के द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो कि भारत-भूटान सीमावर्ती गांवों के साथ वाहिनी मुख्यालय के आस-पास के इलाके में कोविड प्रोटोकॉल के मध्य नज़र रखते हुए किया जा रहा है जैसे 8 कि०मी० वाकाथान, 20 कि०मी० साईकल रैली, मिनी मैराथन, खेल-कूद प्रतियोगिता, 5 कि०मी० दौड़ तथा वृक्षारोपण का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया गया।
इस अवसर पर नन्द किशोर टम्टा, कमांडेंट 64 वीं वाहिनी स०सी०बल के द्वारा बताया गया की आजादी के जश्न के साथ-साथ लोगो में फिटनेस को लेकर ग्रामीणों क्षेत्रो के लोंगो में न केवल जागरूकता फैलाएगा बल्कि देश की आजादी में बलिदान देने वाले बहादुर वीरों को नमन करने का अवसर आमजन को भी प्रेरित करेगा तथा साथ ही सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती इलाके में नवयुवक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी कर रहा हैं तथा इस प्रकार के कार्यक्रम से सीमावर्ती इलाके के युवाओ में सशस्त्र बलो में भर्ती होने का आकर्षण एवं अभिप्रेरणा बढ़ेगी तथा इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य सभी नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में फिट रखने का संदेश के साथ उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करते हुए फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और विभिन्न प्रकार की बिमारियों जैसे मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता, आदि से मुक्ति पायी जा सकती है
इस मौके पर श्री संदीप पूनिया, उप-कमांडेंट तथा जवानों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया |