12 Views
विशिष्ट शिक्षाविद डॉ. अमरजीत सैकिया को 25 वां “डॉ. बसंत कुमार भट्टाचार्य , असम शिक्षाविद अवॉर्ड ” से सम्मानित ।
दुमदुमा प्रेरणा भारती
7 दिसंबर :– मार्घेरिटा महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के पूर्व मुख्य तथा दुमदुमा वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के मौजूदा प्रिंसिपल डॉ. अमरजीत सैकिया को साहित्यचार्य डॉ . बसंत कुमार भट्टाचार्य असम एजुकेशनिस्ट अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया गया है । काव्यध्वनी असम के सौजन्य तथा तिनसुकिया महाविद्यालय के सहयोग से गत 6 दिसम्बर को हुए राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में डॉ. सैकिया को यह सम्मान दिया गया।
डॉ. अमरजीत सैकिया को यह पुरस्कार साहित्य , समाज, संस्कृति जगत में दिए गए उनके शानदार योगदान के लिए दिया गया ।
उल्लेखनीय है सन् 2020 में सरकारी आदर्श महाविद्यालय दुमदुमा में वीर राघव मोरान के नाम पर घोषणा हुई थी, लेकिन महाविद्यालय का भवन उपलब्ध नहीं था। डॉ सैकिया द्वारा अध्यक्ष दायित्व ग्रहण करते समय शुन्य से आरंभ करते हुए एक उच्च शिक्षानुष्ठान को अथक प्रयास से धीरे धीरे आगे बढ़ाते हुए आज प्रायः हजार से अधिक स्नातक शिक्षार्थियों को अस्थायी महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अंचल में शिक्षा के समानांतर होकर सामाजिक उत्कर्ष साधन के दायवद्धता को अपूर्ण निदर्शन बनाने में सक्षम हुए दुमदुमा वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय आज असम में एक अन्यतम विद्यालयों में से एक हैं। डॉ अमर ज्योति सैकिया शिवसागर के एक छात्र नेता के रूप में जनप्रियनिधि थे। उन्होंने छात्र काल के दौरान जांजी में चन्द्रधर गोगोई शंकरदेव शिशु / विद्या निकेतन नामक एक शिक्षानुष्ठान खोली थी । विद्या भारती के अन्तर्भुक्त असम शिशु समिति के पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त डॉ सैकिया बाद में नौकरी के लिए मार्घेरिटा में मार्घेरिटा जातीय विद्यालय की स्थापना की । इसके उपरांत उनके द्वारा स्थापित जातीय विद्यालय, माकुम स्थित तिनसुकिया जिला की एक अन्यतम मातृभाषा माध्यम की अग्रणी विद्यालय है । उनके नेतृत्व में दुमदुमा वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय द्वारा उठाए गए कौशल और व्यवहारिक तौर से शिक्षार्थियों की ज़िंदगी का एजेंडा तैयार करने में बहुत मदद की है।





















