85 Views

कोकराझार 20 मई। असम राइफल्स ने एक अभ्यान चलाकर मोन से तस्करी की जा रही आईएमएफएल की 1836 बोतलों को जब्त किया साथ ही इस तस्करी में शामिल चार तस्करो को गिरफ्तार किया है। एक बोलेरो पिक अप एवं एक बोलेरो यात्री वाहन में इंडस्ट्रियल शराब की तस्करी कर रहे थे। तस्करों को असम राइफल्स द्वारा एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया। जब्त किये गए समानो का मूल्य 14,68,800/- रुपये मूल्य आका गया है।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार




















