फॉलो करें

मुल्क चलों आंदोलन के 102 वर्ष पूर्ति पर श्रंद्धांजलि सभा आयोजित

103 Views

मुल्क चलो आंदोलन चरगोला विद्रोह के नाम से मशहूर है जिसमें तत्कालीन ब्रिटिश शासन के मनेजरों के अत्याचार से पीड़ित हजारों श्रमिकों ने मुल्क चलो आंदोलन के तहत पैदल ही निकल पङे ऐसे में उन्हें बिच मे ही गोलियों से भून दिया पदमा नदी का पानी लाल हो गया। करीमगंज कालेज के अध्यापक डा सुजीत तिवारी ने दर्दनाक चित्रण प्रस्तुत किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिलसिलेवार वृतांत सुनाया लेकिन उन्होंने कहा कि यह विद्रोह जलियांवाला कांड से भी बङा कांड था लेकिन दूर्भाग्य कि इन्हें आज तक शहीद के रूप में मान्यता नहीं मिली। 

    सभा का संचालन दिलीप कुमार ने किया। समाजसेवी उदयशंकर गोस्वामी की अध्यक्षता में शहीदों को मौन रहकर तथा पुष्पांजलि देकर याद किया गया। गोस्वामी ने कहा कि हम संज्ञान लेकर इतिहास लिखवायैंगें। अवधेश कुमार सिंह बाबुल नारायण कानू ने भी संबोधित किया। कानू ने बताया कि बराक चाय श्रमिक संगठन के महासचिव राजदीप ग्वाला ने सभी बागानों में श्रद्धांजलि सभा करने का निर्देश दिया है। 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल