फॉलो करें

Rail News: दमोह-बांदकपुर के मध्य सीआरएस ने किया नवनिर्मित थर्ड लाइन का इंस्पेक्शन, यात्री यातायात संचालन की मिली मंजूरी

65 Views

जबलपुर. मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त श्री मनोज अरोरा द्वारा थर्ड लाइन परियोजना के अंतर्गत दमोह से बांदकपुर सेक्शन का कमीशनिंग के उद्देश्य से निरीक्षण 30 जुलाई 2023 को किया गया. सीआरएस ने दमोह-बांदकपुर सेक्शन में अधिकतम 118 किमी  प्रतिघंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल भी किया.

उल्लेखनीय है कि पमरे के बीना-कटनी थर्ड लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत दमोह-बाँदकपुर रेलखंड में तिहरीकरण कार्य तेज गति के साथ निष्पादित किया जा रहा है जिसके तहत इस रेलखंड के स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण होते ही रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा परिचालन के लिए अनुमति प्रदान की गयी है.

गौरतलब है कि परिचालन हेतु मंजूरी मिलने वाले उक्त सेक्शन के दमोह-बांदकपुर स्टेशन के बीच की कुल दूरी 15.423 किलोमीटर है. कटनी-बीना रेलखंड एक कोल रूट होने के कारण एक अत्यंत व्यस्त रूट है एवं उक्त सेक्शन थर्ड लाइन हो जाने से इस रूट की व्यस्तता में राहत मिलेगी साथ ही यात्री यातायात का संचालन और भी सुगम हो सकेगा. इस सेक्शन के निरीक्षण के दौरान पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के साथ अन्य अधिकारीगण एवं जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मौजूद रहे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल