मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे से एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां के शाहपुर के पास एक गर्डर मशीन गिर गई है. इस दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं. ये हादसा समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण के दौरान हुआ है.
बताया जा रहा है कि गर्डर मशीन का इस्तेमाल पुल निर्माण के दौरान किया जा रहा था तभी अचानक मशीन 100 फीट की उंचाई से नीचे गिर गई. नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए. जिसमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अभी मलबे में और भी लोग दबे हुए हैं और मरने वालों की संख्या और भी बढऩे की संभावना है.
बचाव कार्य जारी
इस हादसे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. टीम द्वारा लगातार मलबे को हटाकर बाकि लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर एसपी भी पहुंच गए हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि समृद्धि हाईवे पर लॉन्चर गिरने से मजदूर और अन्य लोग चपेट में आ गए. तीन घायलों को शाहपुर तालुका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.