फॉलो करें

NIA कोर्ट का गैंगस्टर आतंकी नेटवर्क पर बड़ा एक्शन, डल्ला, लांडा, रिंदा समेत 6 को भगोड़ा घोषित किया

128 Views

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की स्पेशल कोर्ट, नई दिल्ली ने विदेश में रहकर दहशतगर्दी मचाने वाले गैंगस्टर आतंकियों पर कड़ा शिकंजा कसा है. एनआईए स्पेशल कोर्ट ने कनाडा और पाकिस्तान में रहने वाले 6 कुख्यात गैंगस्टर से आतंकवादी बने माफिया गुर्गों को फरार अपराधी घोषित किया है. इन घोषित फरार अपराधियों में कनाडा स्थित अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, लखबीर सिंह रोडे और वधावा सिंह बब्बर भी प्रमुख रूप से शामिल है.

एनआईए ने 22 जुलाई 2023 को डल्ला, लांडा और रिंदा सहित 9 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था. मामला (आरसी 37/2022/एनआईए/डीएलआई) 20 अगस्त 2022 को एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान से दर्ज किया गया था. यह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन आदि जैसे प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों/सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित है.

ये सभी देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय आतंकवादी संगठनों और संगठित आपराधिक गिरोहों के कार्यकर्ताओं/सदस्यों के साथ, हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और कस्टम-मेड रेडी सहित आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी में लगे हुए थे. सीमा पार से आईईडी और नशीली दवाओं सहित अन्य प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग करने में इनकी संलिप्तता है.

एनआईए जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों ने भारतीय क्षेत्र में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में अपने सहयोगियों द्वारा उपयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार आतंकवादी हार्डवेयर, जैसे हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक, आईईडी आदि की तस्करी करने की आपराधिक साजिश रची थी. वे भारत में आतंकवादी कैडरों की भर्ती और प्रतिबंधित संगठनों के लिए धन जुटाने आदि में भी शामिल थे. मामले में आगे की जांच जारी है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल