391 Views
नई दिल्ली. बांग्लादेश में आज (शनिवार 2 दिसंबर) सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बांग्लादेश में आज (सुबह 9.05 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है. भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है और इस भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था.
लद्दाख तक हिली धरती
भूकंप का झटका इतना ज्यादा तेज था भारत में लद्दाख तक इसके झटके महसूस किए गए. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नई आई. मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल के भी विभिन्न हिस्सों में भी महसूस हुए. पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में अभी तक जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है.





















