नई दिल्ली. देश में आज छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना चल रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव नतीजों के बाद आज शाम 6 बजे के करीब दिल्ली में भाजपा हेड ऑफिस जा सकते हैं. वहां जीत का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. वहीं प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित कर सकते हैं.
वहीं 3 राज्यों में भाजपा की बढ़त को देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाकर नाच रहे हैं. मिठाइयां बांट रहे हैं. पार्टी समर्थकों का कहना है कि भाजपा जीत रही है. मोदी जी की लहर फिर चल रही. एक बार फिर हमें जश्न मनाने का मौका मिल रहा है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन अब भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रही है. इससे भाजपा वर्करों में काफी उत्साह है.





















