फॉलो करें

सीसुब ने छह मवेशियों को बंगलादेश बोर्डर पर जब्त किया

115 Views
सीमा सुरक्षा बल ने छह मवेशियों को बंगलादेश भेजने से रोका जो दो स्थानों से ओपरेशन चला कर जब्त किया।  सीमा सुरक्षा बल बालाचेरा एवं पीरनगर सीमा चोकियों पर गुप्त सूचना के आधार पर एआरओ 170 बटालियन के द्वारा दो स्थानों से छह मवेशियों को बंगला देश तस्करी करने से रोककर गुमङा पीआईसीपी को कानूनी कार्रवाई करने तथा बरामद मवेशियों का संरक्षण करने के लिए सौंप दिया।  सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर हेडक्वार्टर कछार एवं मिजोरम ने बताया कि जनवरी माह से अब तक 29 मवेशियों को जब्त किया गया है जो तस्करों द्वारा बंगलादेश भेजने की तैयारी में रखा गया। सीमा सुरक्षा बल जहाँ सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ साथ अवैध तस्करों एवं उग्रवादियों को पकड़ने के लिए सदैव मुस्तैद रहती है

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल