फॉलो करें

करीमगंज से निर्प्रदलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार का जनसंपर्क अभियान जोरों पर

77 Views

शिवकुमार हैलाकांदी 18 अप्रैल : करीमगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरे समाजसेवी व पत्रकार दिलीप कुमार  का संपर्क अभियान जोरो पर है। वे लोगो के घर घर जा कर संपर्क कर रहे है। उनका चुनावी मुद्दा है पिछले पांच सालों में कांग्रेस युक्त भाजपा सरकार द्वारा चाय बागान इलाको में बिल्कुल विकाश नही हुआ है। कहीं सड़क नही है तो कहीं स्वच्छ पानी लोगो को नही मिल रहा है। मोदी जी का मिशन था की,2024 तक हर किसीको पीएम आवास के तहत  घर व जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन करीमगंज लोकसभा क्षेत्र में बिल्कुल उल्टी गंगा बह रही है। यह लोग मोदी जी के नाम पर वोट लेकर जनता को गुमराह कर रहा है।लेकिन जनता इनलोगो की मनसा समझ चुकी है इसबार जनता इनलोगो को अपना वोट से जवाब देगी।हैलाकांडी क्षेत्र के कुचिला ग्रांट के रविदास बस्ती के लोगो का कहना है की, चुनाव जीतने के बाद पिछले पांच सालों में एकबार भी सांसद का दर्शन नही हुआ। यहां नल तो हर किसी के घर पर है लेकिन पानी नही आता यंहा एक संत रविदास मंदिर है जिसके निर्माण के लिए हम लोगो ने कई बार सांसद से मुलाकात भी किए लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला। वही आइनाखाल से सटे पत्थरटीला गांव के सड़क का हाल इतना बदतर है की बारिश के दिनों में लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।  स्थानीय लोगो का कहना है की,अगर इस गांव में कोई बीमार पड़ जाए तो एंबुलेंस तक आने को राजी नही होता। पिछले कुछ दिन पहले गांव के ही एक महिला की अचानक तबियत खराब होने से गोद में उठाकर हस्पताल ले जाया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल