फॉलो करें

लखीपुर के विधायक ने नेहरू कालेज में छात्राओं को सौंपा मुख्यमंत्री नियुत माइना आवेदन पत्र 

122 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर, ८ अगस्त : बालिका विकास सहित बाल विवाह के रोकथाम के लिए असम के हिमंत विश्वशर्मा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नियुत माइना परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर, लखीपुर क्षेत्र के पैलापुल नेहरू कालेज सभाकक्ष मे एक सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक कौशिक राय तथा जिला विकास उपायुक्त लार सिंह वेय, कालेज के प्रवधंन समिति के अध्यक्ष डॉ चंदन दे, कालेज के प्रधानाचार्य डॉ शुभजीत चक्रवर्ती ने बिशेष अतिथि का आसन अलंकृत किया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने प्रदीप प्रज्कावलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्य मंत्री हिमंत विश्वशर्मा के पत्रकार सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया। पुरे राज्य के साथ पैलापुल नेहरू कालेज में भी मुख्यमंत्री नियूत माईना योजना के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक प्रथम वर्ष के २२२ और स्नातक प्रथम वर्ष के १९३ छात्राओं सहित कुल ४१५ छात्राओं को मुख्यमंत्री नियुत माईना आवेदन पत्र बांटे गए। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ शुभजीत चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री के इस योजना का स्वागत किया तथा बाल बिवाह जैसे कु- प्रथा के रोकथाम पर इस योजना विशेष कारगर सिद्ध होगा ऐसा उन्होंने कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कौशिक राय ने अपने वक्तव्य में नियुत माइना के विषय में बताते हुए कहा कि इस योजना से एक ओर जहां गरीब  स्तर के छात्राओं को उच्च शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। वहीं दूसरी ओर बाल बिवाह पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कालेजों में मुफ्त दाखिला लिया गया। जिससे अभिभावकों में बेटियों को उच्च शिक्षा लेने में काफी सहायता मिलती है, वर्तमान सरकार ने दसवीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा का काम हाथों में लिया है जिसमें पाठ्य-पुस्तक सहित ड्रेस भी दिया जा रहा है ‌।इस महीने के तेरह तारीख तक हर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कालेजों में मुख्य मंत्री नियुत माइना आवेदन पत्र उपलब्ध होगा। इस वर्ष अक्टूबर माह के दश तारीख को इस योजना के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक प्रथम वर्ष के छात्राओं को वर्ष का दश महीने १०००/ रूपए, स्नातक प्रथम वर्ष में १२५० / रुपए और स्नातकोत्तर छात्राओं को २५००/ रुपए प्रति महीने के दश तारीख को सीधे उनके बैंक खातों में उपलब्ध कराई जाएगी। जिन छात्राओं ने स्कुटी के लिए आवेदन किया है, वें इस योजना का लाभ नहीं लें पाएंगी। इस योजना से छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। इधर एक ही समय पर पुरे राज्य के साथ लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कालेजों में भी मुख्यमंत्री नियूत माईना योजना का आवेदन पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल