79 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर १० अगस्त : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के पैलापुल स्थित नेहरू कालेज में शनिवार को नेहरू कॉलेज और ई. आर.सी.नेत्र हॉस्पिटल के सहयोग से एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कॉलेज के छात्र और क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दवा प्रदान किया गया । उक्त नेत्र चिकित्सा शिविर में इ .आर. सी.आई हॉस्पिटल की ओर से नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वीपज्योति दास, सहायक प्रबंधक अल्ताफ हुसैन बड़भुइया,ऑप्टिकल सलाहकार पारुन उद्दीन लश्कर एवं शिविर आयोजक आलोक शुक्ल उपस्थित रहे। इस शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती द्वारा किया गया। शुभजीत चक्रवर्ती ने अपने भाषण में नेहरू कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों की प्रशंसा की और पैलापूल क्षेत्र के लोगों के हित में काम करने के लिए नेहरू कालेज की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर विश्वजीत पाल ने इस प्रकार के नेत्र शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में स्थानीय लोग, छात्र-शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं समेत कई लोग शामिल हुए। इस शिविर का आयोजन कॉलेज की एन एस एस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी महुआ रॉय कर्माकर की देखरेख में आयोजित किया गया।