हाइलाकांदी, 18 जुलाई | सरसपुर ग्राम पंचायत की दोबारा निर्वाचित मुखिया कान्ता रविदास के सम्मान में गुरुवार को एक भव्य विजय रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को यादगार बना दिया।
यह भव्य रैली सरसपुर नाचघर प्रांगण से शुरू हुई, जहाँ फूलों और गुलदस्तों से सजे मिनी ट्रकों पर कान्ता रविदास और उनके पति एवं पूर्व आंचलिक पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद रविदास उर्फ ‘राजू भैया’ सवार थे। पुलिस चौकी प्रभारी नूरुद्दीन बरभुइया की अगुवाई में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। रैली ने सरसपुर जीपी के विभिन्न इलाकों—बालिकांदी, राताकांदी, कैयाखाल, पाखीचरा, चाईनुबस्ती, राखाल बस्ती—का भ्रमण किया और पुनः नाचघर प्रांगण में समाप्त हुई।
विजय रैली में उत्साह देखते ही बन रहा था। करीब 50 बाइक, 100 से अधिक ई-रिक्शा, 20 से ज्यादा ऑटो और 5 मिनी ट्रकों का काफिला जनसमर्थन का प्रतीक बना। ट्रकों में लगे माइक से “कान्ता रविदास ज़िंदाबाद” और “राजू भैया अमर रहें” के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।
रैली के समापन पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूर्व आंचलिक पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद रविदास ने कहा,
“यह जीत सिर्फ कान्ता रविदास की नहीं, बल्कि गरीब, मजदूर और आम जनता की जीत है। यह लोकतंत्र की जीत है। आने वाले 5 वर्षों में हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। सरसपुर GP को एक आदर्श पंचायत बनाना ही हमारा संकल्प है।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुखिया कान्ता रविदास जनहित में बिना भेदभाव के कार्य करेंगी और क्षेत्र में विकास की नई मिसाल पेश करेंगी।




















