15 Views
खेरनी में काक ईएम रीना तेरांग्पि ने टीवीएस बाईक शोरूम का किया उद्घाटन
खेरनी, 5 दिसंबर 2025: पश्चिम कार्बी आंग्लोंग जिले के खेरनी क्षेत्राधीन खेरनी चार आली के पास शिलांग रोड में आज एक टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के अधिकृत शोरूम बीएस टीवीएस का आज को भव्य समारोह आयोजित कर शुभारंभ किया गया। क्षेत्र का एकलौता बाईक शोरूम का उद्घाटन कार्बी आंग्लोंग स्वायत्त परिषद (काक) के ईएम एवं काक परिषदीय नौ नंबर आमरेंग समष्टि के एमएसी रीना तेरांग्पि द्वारा शोरूम प्रवेश द्वार का फीता काट कर किया। मौके पर स्थानीय बुद्धीजीवी भान चौधरी, डाॅ.राजेश कुमार चौहान, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के सेल्स एरिया मैनेजर व अन्य पदाधिकारियों के साथ कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय हैं कि उक्त शोरूम का उद्घाटन मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ईएम रीना तेरांग्पि ने यह खुशी जाहिर की कि अब क्षेत्र के लोगों को बाईक खरीदने दूर नहीं जाना पडेंगा, सभी सुबिधाओं का लाभ उठाते हुए अपने इस नजदीकी बीएस टीवीएस शोरूम से प्राप्त कर सकते है। तेराग्पि ने खेरनी जैसे देहाती अंचल में बाईक शोरूम होना जरूरी भी था कि बात भी दुहराई।
ज्ञात हो कि उक्त शोरूम के मैनेजर ने बताया कि यहाँ पूरी तरह से टीवीएस की बाइक बिक्री के साथ नए सीआई स्टैंडर्ड के साथ ऑटोमेटेड वर्कशॉप और सेल्स स्पेयर्स पार्ट काउंटर उपलब्ध है। जहां से ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट करना कम्पनी का मुख्य उद्देश्य है।





















