फॉलो करें

BCCI-ICC ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, वर्ल्ड कप के वेन्यू नहीं होंगे चेंज

49 Views

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जताई थी. पीसीबी ने कुछ वेन्यू बदलने के लिए कहा था, लेकिन अब उसे झटका लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के समक्ष मुद्दा उठाया था, लेकिन इस पर कुछ नहीं हुआ. आईसीसी ने बात नहीं मानी.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैचों के वेन्यू बदलने के लिए पीसीबी ने आग्रह किया था. इसे स्वीकार नहीं किया गया है. आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी की मांग ठुकरा दी है. बीसीसीआई और आईसीसी ने 20 जून को बैठक के बाद फैसला लिया और पीसीबी को बता दिया.

पीसीबी ने चेन्नई और बेंगलुरु में होने वाले मैचों का वेन्यू बदलने के लिए कहा गया था. चेन्नई में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होना है. ड्राफ्ट के अनुसार इस तरह का कार्यक्रम है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के साथ ड्राफ्ट शेयर करने के बाद पीसीबी की तरफ से यह मांग सामने आई है.

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में वेन्यू चुनने का अधिकार होस्ट देश को होता है और बीसीसीआई के पास यह अधिकार है. बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि इस समय वेन्यू बदलने का कोई कारण नजर नहीं आता. इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बड़ा झटका लगा है.

उल्लेखनीय है कि वेन्यू बदलने का अधिकार होस्ट देश के पास होता है और आईसीसी की मंजूरी भी जरूरी होती है. वेन्यू सुरक्षा कारणों से ही बदले जा सकते हैं. अगर कोई मैदान सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं होता है, तो वेन्यू बदला जा सकता है. पाकिस्तान के मैचों में ऐसा कुछ भी नहीं है. इससे पहले साल 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदला गया था. यह मैच धर्मशाला में आयोजित होना था. इसे बाद में कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया. अब पीसीबी की मांग बिना मतलब वाली नजर आती है. हर मामले में अड़ंगा लगाने जैसी हरकत पीसीबी की तरफ से की जा रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल