फॉलो करें

BJP में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की कवायद तेज, डॉ. के लक्ष्मण को पार्टी ने चुनाव प्रभारी बनाया, इन्हें भी मिली ये जिम्मेदारी

16 Views

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने संगठन चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रीय चुनाव और सह चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. राज्यसभा सांसद और पार्टी के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण को पार्टी ने राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, डॉ. संबित पात्रा और नरेश बंसल को सह प्रभारी बनाया गया है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर तक बूथ से लेकर मंडल अध्यक्ष, प्रदेश इकाई और राष्ट्रीय कार्यसमिति का चुनाव होना है. भाजपा के संविधान के मुताबिक, आधे से अधिक राज्यों में संगठन चुनाव होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन होता हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नए साल में मकर संक्रांति के बाद कार्यभार संभाल सकते हैं.

पांडा बने दिल्ली के चुनाव प्रभारी

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को प्रदेश का चुनाव प्रभारी और गाजियबाद सांसद अतुल गर्ग को सह प्रभारी बनाया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल