फॉलो करें

Chhattisgarh: पहले चरण के मतदान के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी, सीएम शिवराज, योगी आदित्यनाथ शामिल

124 Views

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी नाम शामिल है.

स्टार प्रचारकों की सूची में चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सरोज पांडे, नितिन नवीन, रवि किशन, केशव प्रसाद मौर्य, मनोज तिवारी, नित्यानंद राय को भी शामिल किया गया है.

इस सूची में कुल 400 नाम शामिल है. इन लोगों के अलावा जो अन्य बड़े नाम है उसमें तेलंगाना के पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार, बाबूलाल मरांडी, रामेश्वर तेली, वीरेंद्र कुमार खटीक भी शामिल है. 7 नवंबर को पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होगा, उनमें से आठ दुर्ग संभाग में व 12 सीटें बस्तर में आती हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह की राजनांदगांव सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. 2013 में भी कांग्रेस ने इन 20 सीटों पर भाजपा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए भाजपा की 8 सीटों के मुकाबले 12 सीटें जीती थीं. दूसरे चरण में सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर संभाग में चुनाव होने हैं. 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा. 2018 में कांग्रेस ने इन 70 सीटों में से 52 सीटें जीतीं, जिससे भाजपा 15 पर सिमट गई. यह 2013 से एक बदलाव था, जब भाजपा ने 41 सीटें और कांग्रेस ने 27 सीटें जीती थीं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल