फॉलो करें

du ug admission 2024 third round admission process start: डीयू में तीसरे चरण का एडमिशन प्रोसेस शुरू, इन बची सीटों पर मिलेगा दाखिला

35 Views
समा. एजेंसी नई दिल्ली 1 सितंबर: डीयू ने ‘मिड एंट्री’ का ऑप्शन देते हुए 7-9 सितंबर 2024 तक उन स्टूडेंट्स को बची हुई सीटों पर अप्लाई करने का मौका दिया है, जो कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाए थे।
Delhi University Admission, दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेस में एडमिशन का तीसरा चरण 31 अगस्त से शुरू हो गया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में चल रही एडमिशन प्रक्रिया का तीसरा राउंड शुरू हो गया है। डीयू प्रशासन ने 30 अगस्त 2024 को तीसरे चरण के एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया था। इसके तहत अपग्रेड विंडो 31 अगस्त शाम 5 बजे से 1 सितंबर 5 बजे तक खुली रहेगी। अपग्रेड किए गए आवंटन की सूची 3 सितंबर को शाम 5 बजे तक जारी होगी। उम्मीदवारों के पास अपनी पसंद स्वीकार करने के लिए 4 सितंबर तक का समय होगा। बता दें कि अब तक डीयू यूजी में एडमिशन के लिए कुल 75,083 एडमिशन हो चुके हैं।
बची हुई सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं स्टूडेंट्स
डीयू ने ‘मिड एंट्री’ का ऑप्शन देते हुए 7-9 सितंबर 2024 तक उन स्टूडेंट्स को बची हुई सीटों पर अप्लाई करने का मौका दिया है, जो कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाए थे। ये स्टूडेंट्स एक हजार रुपये मिड एंट्री फीस देकर सीट एलोकेशन सिस्टम में शामिल हो सकते हैं, ताकि अगले राउंड में उन्हें सीट मिल सके। 7 सितंबर शाम 5 बजे से लेकर 9 सितंबर शाम 4:59 बजे तक मिड एंट्री विंडो खुलेगी।
पहले ही राउंड में फुल हो गए थे एडमिशन
बता दें कि डीयू की 71,600 सीटों पर कॉलेजों में 72 हजार से ज्यादा दाखिले हो चुके हैं। पहले ही राउंड में अधिकतर सीटें फुल हो गई थीं, जिसके बाद प्रशासन ने 25 हजार अतिरिक्त सीटों पर दाखिले किए थे, जिसमें कई पॉपुलर कोर्सों में ओवर एडमिशन हुए हैं। अभी भी कई कॉलेज और कई कोर्स ऐसे हैं जहां सीटें खाली हैं और स्टूडेंट्स को अगले राउंड में मौका भी मिलेगा।
तीसरे राउंड का ऐसा है कार्यक्रम
डीयू में एडमिशन का तीसरा राउंड आज रात से ही शुरू हो गया है। 11 सितंबर को डीयू तीसरे राउंड के लिए एलोकेशन लिस्ट निकालेगा। इस हिसाब से जिन स्टूडेंट्स को सीटें अलॉट होंगी, उन्हें 13 सितंबर तक सीट एक्सेप्ट करना होगा। 14 सितंबर तक कॉलेजों को सभी ऐप्लिकेशन चेक करके दाखिले की मंजूरी देनी होगी। 15 सितंबर तक फीस भरकर स्टूडेंट्स अपनी सीट पक्की करेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल