फॉलो करें

ICC WORLD CUP: इंडिया ने जीत के साथ शुरु की अपने मिशन की शुरुआत, 6 विकेट से आस्ट्रेलिया को हराया

44 Views

चैन्नई. वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने आस्टे्रलिया को 6 विकेट से हराकर अपने जीत के मिशन की शुरुआत कर दी. भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया करारी हार का सामना कराया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 कुलदीप यादव व जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या व रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया. चेन्नई की मुश्किल पिच पर 200 रन के टारगेट के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, इंडिया ने दो रन पर ही 3 विकेट खो दिए. ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन, रोहित शर्मा व नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर खाता खोले बगैर आउट हुए. यहां से विराट कोहली व केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप कर भारत को जीत दिलाई. आज भारतीय स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसमें रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव व रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 6 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जडेजा ने तीन विकेट लिए. कुलदीप को 2 व अश्विन को 1 विकेट मिला.

विराट कोहली ने सम्हाली पारी-

तीन नंबर पर आए विराट कोहली ने वल्र्ड कप में आज 7वीं फिफ्टी जमाई. उन्होंने वनडे करियर की 67वीं हाफ सेंचुरी पूरी की. कोहली ने 116 बॉल पर 73.28 के स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए जिसमें विराट की पारी में 6 चौके शामिल हैं.

इनकी रही अच्छी पार्टनरशिप-

3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद विराट कोहली व केएल राहुल ने पारी सम्हाल लिया, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 215 बॉल पर 165 रन की साझेदारी की, इस साझेदारी को हेजलवुड ने विराट कोहली को आउट करके तोड़ा.

दो के स्कोर पर इंडिया को लगे तीन झटके-

बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया की टीम शुरुआत में ही लडख़ड़ा गई थी, टीम ने दो रन के स्कोर पर ईशान किशन, रोहित शर्मा व श्रेयस अय्यर के विकेट गंवाए. तीनों बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल