फॉलो करें

OMG: पति ने किया पत्नी का कन्यादान, बचपन के प्रेमी से कराई शादी

18 Views

लखीसराय. बिहार के लखीसराय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पिता की जगह पति ने अपने पत्नी का कन्यादान किया है. पति ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड से उसकी शादी करा दी. महिला बचपन से एक युवक से प्यार करती थी और अब पति ने महिला की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करा दी है. वहीं दो साल के बच्चे से अलग होने का गम प्रेमिका को था वहीं दूसरी ओर प्रेमी से मिलने की खुशी भी थी.

महिला ने कहा कि दोनों बचपन से एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उनके घर वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था, इसलिए महिला की शादी कहीं और करा दी गई. शादी के बाद भी दोनों का अफेयर चलता रहा. 3 साल पहले महिला की शादी हुई थी, तब भी सुहागरात के दिन वो अपने प्रेमी के साथ मोबाइल पर व्यस्त थी और आज भी दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रहती है.

लखीसराय का है यह मामला

यह मामला लखीसराय के अमहरा थाना इलाके के रामनगर गांव का है जहां 3 साल पहले 26 वर्षीय राजेश के साथ 22 वर्षीय खुशबू की शादी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार खुशबू शादी से पहले से ही चंदन नाम के युवक से सच्चा प्यार करती थी, लेकिन परिवार वालों को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था, जिसके बाद उसकी शादी राजेश से करा दी गई. शादी के बाद भी खुशबू के दिल में चंदन बसा हुआ था. इन सब बातों से महिला का पति अनजान था.

शादी के पहले और शादी के बाद से दोनों का अफेयर था, लेकिन जब पति को इस बात का पता चला, तब तक खुशबू एक बच्चे को जन्म दे चुकी थी. 30 जुलाई की देर रात चंदन अपनी प्रेमिका खुशबू से मिलने उसके घर पहुंच गया था तभी खुशबू के पति राजेश और उसके परिवार के सदस्यों ने वालों दोनों को मिलते पकड़ लिया. जिसके बाद ही राजेश ने गांव के लोगों के सामने ही चंदन से पत्नी खुशबू की शादी करवा दी.

प्रेमी से शादी करने से पहले खुशबू इस बात को राजी हुई कि दो साल का बच्चा उसके पास नहीं बल्कि अपने पिता के पास रहेगा और पति की संपत्ति पर भी उसका कोई अधिकार नहीं होगा. खुशबू ने यह बात लिखित रूप से कही है. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हवाले किया और दोनों की शादी करवाई गई.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल