फॉलो करें

Share Market: सेंसेक्स 102 अंक की गिरावट के साथ 80,502 पर बंद, निफ्टी भी 21 अंक लुढ़का

26 Views

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 22 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 102 अंक की गिरावट के साथ 80,502 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की गिरावट रही, ये 24,509 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली. वहीं, कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आज विप्रो के शेयर में 9.31 प्रतिशत की गिरावट रही. इससे पहले शुक्रवार यानी 19 जुलाई को शेयर मार्केट ने लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया था.

शुक्रवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले शुक्रवार यानी 19 जुलाई को शेयर बाजार ने लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,587 और निफ्टी ने 24,853 का स्तर छुआ. हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 738 अंक की गिरावट के साथ 80,604 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 269 अंक की गिरावट रही, ये 24,530 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी देखने को मिली थी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल