फॉलो करें

Share Market: सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद,निफ्टी भी 63 अंक चढ़ा

18 Views

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 27 दिसंबर को सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 63 अंक की तेजी रही, ये 23,813 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा

आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस ने बाजार को ऊपर चढ़ाया. जबकि, एसबीआई, लार्सन एंड टुब्रो और टीसीएस ने बाजार को नीचे खींचा.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.80 प्रतिशत की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 1.02 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.061 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.

एनएसई के डेटा के अनुसार, 26 दिसंबर को विदेशी निवेशकों की नेट सेल 2,376.67 करोड़ रुपए रही. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 3,336.16 करोड़ के शेयर खरीदे.
27 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.066त्न तेजी के साथ 43,325 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.041त्न की गिरावट के साथ 6,037 और नैस्डैक 0.054 प्रतिशत गिरकर 20,020 के स्तर पर बंद हुआ.

कल शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार था

इससे पहले कल यानी 26 दिसंबर को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार था. सेंसेक्स बिना किसी बदलाव के 78,472 के स्तर पर बंद हुआथा. वहीं निफ्टी में 22 अंक की बढ़त रही, ये 23,750 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट थी. वहीं, 1 शेयर फ्लैट बंद हुआ. आईटी और एफएमसीजी शेयर्स में गिरावट रही. ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त रही.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल