फॉलो करें

#SupremeCourt सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद सियासी चुप्पी का मकसद क्या है?

88 Views

अभिमनोज. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समर्थक विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई करने में विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर की तरफ से हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर नाराजगी व्यक्त की है और अंतिम मौका देते हुए कहा है कि- अगर स्पीकर मामले के निपटारे की समय सीमा तय नहीं करेंगे तो कोर्ट उसे तय कर देगा.

याद रहे, पिछले हफ्ते अदालत ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को स्पीकर से बात कर समय सीमा तय करने को कहा था, लेकिन…. मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 को सॉलिसीटर जनरल ने इसके लिए फिर समय की मांग की, जिस पर कोर्ट ने उन्हें अंतिम मौका देते हुए 30 अक्टूबर 2023 को सुनवाई की बात कही, यही नहीं, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एक बार फिर कहा कि- अगर स्पीकर मामले के निपटारे की समय सीमा तय नहीं करेंगे तो कोर्ट उसे तय कर देगा.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 13 अक्टूबर 2023 को हुई सुनवाई के दौरान भी विधायकों की अयोग्यता में हो रही देरी को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि- आप (राहुल नार्वेकर) हमारे आदेश को विफल नहीं कर सकते.

इसको लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत, एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित कई नेताओं ने कहा था कि- स्पीकर जानबूझकर देरी कर रहे हैं.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में पिछले लंबे समय से जिस तरह का सियासी जोड़तोड़ का खेल चल रहा है, उसके चलत इस देरी को पर सवालिया निशान लगाना सही है!

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल