नई दिल्ली. इंग्लैंड का पहला मुकाबला बारिश में धुल गया था, फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे बुरी तरह हरा दिया था. इसलिए टूर्नामेंट बने रहने के लिए उसका एक बड़े अंतर से जीतकर नेट रन रेट को ठीक करना जरूरी था. इसके लिए जॉस बटलर ने टॉस जीतकर ओमान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इसके बाद मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने मिलकर अपनी पेस से ओमान के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. पावरप्ले में ही ओमान की टीम ने केवल 25 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. फिर आदिल राशिद ने ओमान के मिडिल ऑर्डर को अपनी फिरकी में ऐसा फंसाया कि उन्होंने घुटने टेक दिए और पूरी टीम केवल 47 रन पर ढेर हो गई.
इंग्लैंड जब चेज करने के लिए उतरा तो उसने पहले ही गेंद से प्रहार करना शुरू कर दिया. ओपनर फिल सॉल्ट ने पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी, हालांकि इसके बाद वो आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए विल जैक्स आए लेकिन वो एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 7 गेंद में 5 रन बनाकर चलते बने. जैक्स के आउट होने के बाद कप्तान बटलर ने कमान संभाली और एक विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 300 की स्ट्राइक रेट से केवल 8 गेंद में 24 रन जड़ दिए और 2 विकेट के नुकसान पर केवल 19 गेंद में लक्ष्य को चेज कर लिया.
इस मुकाबले के बाद से इंग्लैंड की टीम स्कॉलैंड से 2 अंक पीछे है लेकिन NRR के मामले में आगे निकल चुकी है. स्कॉटलैंड का NRR जहां +2.164 है, वहीं इंग्लैंड का +3.081 है. अब सुपर-8 में जाने के लिए उसे नामीबिया को हर हाल में हराना होगा