फॉलो करें

TATA ग्रुप का बड़ा ऐलान: 5 साल में देंगे 5 लाख नौकरियां, इन सेक्टर्स में मिलेगा बेरोजगारों को मौका

53 Views

मुंबई. टाटा ग्रुप ने रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ग्रुप का कहना है कि वह अगले 5 सालों में 5 लाख नौकरियां पैदा करेंगे. चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इसका ऐलान किया है. चंद्रशेखरन के मुताबिक, आने वाले समय में सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी से जुड़े इंडस्ट्रीज जैसे कई सैक्टरों में भर्तियां की जाएंगी.

5 साल में 5 लाख नौकरियों का लक्ष्य

चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भारतीय गुणवत्ता प्रबंधन फाउंडेशन के सेमिनार में इसका ऐलान किया है. उन्होंने इस दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरियां देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत के विकसित बनने के लक्ष्य में यह सेक्टर महत्वपूर्ण है. अगर हम मैन्युफैक्चरिंग नौकरियों में बढ़ोतरी करेंगे तो ही विकसित भारत के लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे.

इन सेक्टर में मिलेंगी नौकरियां

टाटा समूह ने अलग-अलग सेक्टर में नौकरियों का ऐलान किया है. चंद्रशेखरन ने बताया कि सेमिकंडक्टर, प्रेसिजन मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी से संबंधित अगले 5 सालों में लगभग टाटा ग्रुप 5 लाख नौकरियां निकालने वाला है. आपको बता दें कि टाटा ग्रुप असम में एक सेमीकंडक्टर प्लांट और इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी से जुड़ी कई यूनिट्स बना रहा है. इसके अंदर छोटी-बड़ी आकार की कई कंपनियां खोली जाएंगी, जिससे नौकरी के अवसर पैदा होंगे. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए चंद्रशेखरन ने सरकारी समर्थन की भी बात कही थी. उन्होंने कहा कि बढ़ते कार्य बल को पूरा करने के लिए भारत को करीब 10 करोड़ नौकरियां देनी होंगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

‘पाण्डुलिपिविज्ञानं प्रतिलेखनञ्च’ विषयक एकविंशतिदिनीय राष्ट्रीय कार्यशाला का पाँचवाँ दिन सम्पन्न — मैथिली लिपि का जीवंत प्रदर्शन तथा वैष्णव पदावली पाण्डुलिपि का अनुलेखन रहा मुख्य आकर्षण

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल