फॉलो करें

UP: बारातियों को नॉनवेज नहीं खिलाने पर हंगामा, जमकर चलाए लात-घूंसे, कई गंभीर

114 Views

देवरिया. यूपी के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बघौचघाट थाना क्षेत्र के आनंद नगर गांव में शादी में नॉन वेज खाना नहीं बनने पर बारातियों और लड़की पक्ष वालों में जमकर मारपीट हो गई. इतना ही नहीं शादी किए बिना ही बारात वापस लौट गई.

जानकारी के अनुसार आनंद नगर गांव के दिनेश शर्मा की पुत्री सुषमा की शादी बिहार के गोलपालगंज जिले के भोरे क्षेत्र कुर्सियां गांव के रहने वाले अभिषेक शर्मा से तय हुई थी. 11 जुलाई को बारात आई थी जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था तभी दूल्हे के कुछ दोस्तों ने जयमाला के समय लड़के से कहा कि तिलक में हम लोगों ने लड़की पक्ष को मछली खिलाई थी यहां मांस मछली नहीं बनी है. केवल पूरी सब्जी बनी है.

नॉनवेज नहीं बना तो गुस्सा हुए बाराती

इसी बात को लेकर दूल्हा आगोश में आ गया और स्टेज पर ही हंगामा शुरू कर दिया उसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. जानकारी के अनुसार लड़की पक्ष ने बारातियों को नॉन वेज खाना देने की बात कही थी जब बाराती खाना खाने के लिए गए तो नॉनवेज खाना नहीं बना था. फिर क्या बाराती आग बबूला हो गये और हंगामा शुरू करने लगे. बात इतनी बिगड़ गई कि तो दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. इसके बाद बारातियों ने शादी से भी इंकार कर दिया. उधर लड़की के पिता ने दहेज की मांग को लेकर लड़की के ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मारपीट में दोनों ही पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल