58 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 13 जून :– गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुमदुमा में आज श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । दुमदुमा के गांधी चौक में आज संध्या सात बजे अखिल असम छात्र संस्था की दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि सभा में सर्व प्रथम जिला छात्र संस्था के संगठन सचिव अमृत पाल सिंह तथा आचंलीक सचिव समुज्ज्वल बोरा सोनोवाल , असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद दुमदुमा आंचलिक समिति के सचिव हिरक ज्योति मोरान सहित विभिन्न दल संगठनों ने मोमबत्ती तथा अग्रबती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस श्रद्धांजलि सभा में मृत्यु वरण किये गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की सद्गति व शांति के प्रार्थना किया गया ।
वहीं दूसरी ओर आज रात आठ बजे दुमदुमा गांधी चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की रंगाजान गाभरुभेटी मंडल , दुमदुमा सदर मंडल और रूपाई साइडिंग मंडल ने संयुक्त रूप से अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दुमदुमा के विधायक तथा असम के मंत्री रूपेश ग्वाला ने मृतकों की आत्मा की शांति व सद्गति हेतु प्रार्थना कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तथा मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।