फॉलो करें

गोपाष्टमी के अवसर पर बगङिया दंपति द्वारा गौदान किया गया

24 Views
धर्मपरायण संतोष देवी अशोक कुमार बगङिया अगरतला निवासी द्वारा गोपाष्टमी के अवसर पर श्री शिलचर गौशाला में एक दुधारू गाय दान की। पंडित सीताराम जोशी ने विधिवत पूजन करवाया तथा गौमाता दान करवाया। गौशाला प्रबंधन ने बगङिया दंपति का आभार व्यक्त किया तथा जब भी कोलकाता अगरतला से शिलचर आना हो तो गौशाला में अवश्य पधारे।  बगङिया दंपति ने गौशाला का प्रगति कार्य देखकर खुशी जताई। गोपाष्टमी मेले में भी हिस्सा लिया।

 समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि बगङिया दंपति सालभर पूर्णिमा के अवसर पर श्याम भंडारा का आयोजन करते हैं। कभी कभी कोलकाता अथवा अगरतला से स्वयं उपस्थित होकर भंडारा लगाते हैं नहीं तो अनुमति देकर भंडारा अवश्य लगाते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल