19 Views
प्रे.स. लखीपुर, 11 जनवरी: शनिवार को दोपहर 12 बजे, लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पैलापुल स्थित चिरिपुंजी के चिरु स्पोर्टिंग क्लब के खेल मैदान के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सोशल-कल्चरल-एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने 4,10,750 रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
क्लब के सदस्यों ने सांसद सुष्मिता देव का पारंपरिक उत्तरीय पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सुष्मिता देव ने कहा, “खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज के समय में युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करना बेहद जरूरी है।”
सुष्मिता देव ने अपने पिता, दिवंगत पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव को भी याद किया। उन्होंने बताया कि संतोष मोहन देव न केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ थे, बल्कि एक खेलप्रेमी और कुशल खेल आयोजक के रूप में भी प्रसिद्ध थे।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव राजेश देव, कार्यकारी सदस्य पार्थ रंजन चक्रवर्ती, नंदन दास, राजीव राय, संजय राय, और चिरु स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष निफुन लियेन चियेन, उपाध्यक्ष राम जाउ चिम, सचिव पार थांग लियेन चियेन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सांसद ने कहा कि यह खेल मैदान क्षेत्र के युवाओं को न केवल खेलों के प्रति प्रेरित करेगा, बल्कि उनके विकास के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा।