81 Views
श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा सचिव विकास सारदा एवं भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में विशेष अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया। रीता संजय अग्रवाल तथा प्रीति विक्रम सरावगी की शादी की सालगिरह पर श्याम भंडारा लगाया। उपस्थित भक्तों ने प्रशंसा की तथा दोनों जोङों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। भंडारा में मेघा अग्रवाल ंराम गोपाल बजाज मदन सिंघल देवराज शर्मा मोहिनी अग्रवाल नवीन जैन अनीता अग्रवाल विजित नाथ पवन राठी परमेश्वर लाल काबरा सहित बङी संख्या में महिलाओं एवं आमंत्रित अतिथियों ने एक हजार से अधिक भक्तों को भोजन करवाया। विशेष भंडारा में खीर पुङी का महाप्रसाद वितरित किया गया।
आमंत्रित अतिथियों के लिए भोजन प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई।
जन्म दिन एवं शादी की सालगिरह पर धर्म कर्म करने तथा धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन करने से धीरे धीरे लोग पश्चिमी संस्कृति से दूर हो जायेंगे।