ई दिल्ली. महात्मा गांधी जिन्हें लोग बापू के नाम से जानते है. आज पूरा देश उन्हें याद कर उनकी जयंती पर बधाई देने के साथ ही श्रद्धांजलि दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत अन्य नेताओं ने दिल्ली के राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी बापू को दिल्ली के राजघाट पर श्रद्धांजलि देने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर लिखा. “देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि
वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर दिल्ली के राजधाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने समाधी स्थल का वीडियो पोस्ट कर लिखा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर उनके समाधि स्थल “राजघाट” पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं इससे पहले गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को ‘बापू’ को याद किया, उन्होंने कहा कि यह अवसर सभी को सत्य, अहिंसा, प्रेम और शुद्धता के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है,