सिलचर, 8 जून 2025
मारवाड़ी युवा मंच, सिलचर टाइटन्स द्वारा काछार क्लब में एक गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अमित बरडिया ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। समारोह में समाज के अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री मुलचंद बैद थे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में मंच की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए एकता, सेवा और जागरूकता के महत्व पर विशेष बल दिया। उनके साथ मंच पर मंडल-I के उपाध्यक्ष श्री हरीश काबरा तथा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री धीरज जैन भी उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अमित बरडिया, सचिव श्रीमती सोनम जैन एवं उनकी टीम ने इन विशिष्ट जनों की उपस्थिति में मंच की गरिमा के अनुरूप शपथ ली। अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष ने गत वर्ष मंच द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों – रक्तदान शिविर, नेत्रदान पंजीकरण अभियान, दीवाली मिलन समारोह और अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता – का उल्लेख किया तथा इन पहलों में सहयोग देने वाले सामाजिक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती तारा देवी सेठी (स्व. महावीर प्रसाद जैन की धर्मपत्नी) को उनके जीवन भर के सामाजिक योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण का प्रतीक था।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर को ध्यान में रखते हुए मंच द्वारा उपस्थित अतिथियों को पौधे भेंट किए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित हुआ।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे मंच की प्रोत्साहन-प्रधान नीति उजागर हुई। इस अवसर पर श्रीमती भावना बरडिया को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया है।
कार्यक्रम का संचालन सजीवता और संजीदगी के साथ श्रीमती समता मरोटी एवं श्री विवेक मरोटी ने किया। वहीं, मंच की सचिव श्रीमती सोनम जैन ने मंच की वार्षिक गतिविधियों की संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि श्री मुलचंद बैद ने अपने उद्बोधन में मंच की सेवाभावी कार्यशैली की सराहना करते हुए हाल ही में आयोजित रक्तदान शिविर की जानकारी साझा की, जिसमें विभिन्न शाखाओं के सहयोग से 127 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया – यह मानवता के प्रति समर्पण का परिचायक है।
समारोह के अंत में सांस्कृतिक संध्या एवं रात्रि भोज का आयोजन किया गया, जिसने इस गरिमामयी आयोजन को उत्सवपूर्ण रंगों से भर दिया।
यह समारोह सेवा, एकता और सामाजिक समर्पण का जीवंत प्रतीक बनकर सभी उपस्थितजनों के हृदय में एक अमिट छाप छोड़ गया।