104 Views
छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कार्यवाहक कमाडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में वाहिनी मुख्यालय के अधिकारियों / बलकर्मियों तथा स्कूली बच्चों के द्वारा मथुपारा प्राथमिक विद्यालय रानीगुली में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छायादार व फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान श्री सनिहे सलेव, उप कमांडेंट ने सभी जवानों व वहां उपस्थित स्कूली बच्चों, शिक्षको तथा आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करते हुये बताया कि पौधा लगाना अति आवश्यक है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।
पेड़ पौधे हमे छाया प्रदान करते हैं। फल-फूलों की प्राप्ति भी हमे पेड़ पौधों से ही होती है साथ ही साथ पेड़ पौधों से ही पर्यावरण की सुरक्षा से जीवन को शक्ति मिलती है। पर्यावरण व जीवन के बीच अटूट संबंध है। जब पेड़ पौधा रहेगा, तभी स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ हवा मिलेगी और तभी मानव जीवन सफल होगा। श्री सनिहे सलेव, उपकमाडेंट ने यह भी कहा कि जिस तरह से पेड़ पौधे की कटाई हो रही है उस अनुपात में पौधे लगाना अनिवार्य है। इस सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों तथा आस-पास के ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार