फॉलो करें

कैलाशपुर अंचल में वज्रपात से दो परिवार के छः लोग घायल

12 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 जनवरी :– तिनसुकिया जिला के काकोपथार अंचल के कैलाशपुर में कल रात हुई वज्रपात से दो परिवारों के कई सदस्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार काकोपथार के कैलाशपुर नामहोलोंग नगांव के दो परिवारों के घर पर कल तड़के से पूर्व रात करीबन 2.30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से जोनाराम ऊरांग एवं उसके परिवार वाले और अन्य परिवार के मांगु ऊरांग  घायल हो गए ।  वज्रपात से एक ही परिवार के जोनाराम ऊरांग (50) , हीरामनी ऊरांग (45) , रिंपी ऊरांग (14) , बितुल ऊरांग (12) , पंकज ऊरांग (10) साथ ही एक अन्य परिवार के मांगु ऊरांग (35) घायल हो गए । वज्रपात से घायलों के लिए चिकित्सा की व्यवस्था नहीं होने का समाचार  है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि घायलों की उन्नत चिकित्सा सहित परिवार को उचित क्षतिपूर्ति दिया जाए ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल