फॉलो करें

कर्मयोगी राजेश मालपानी पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से विभिन्न दल संगठनों ने दी बिदाई

19 Views
लखीमपुर 13 जनवरी – विशिष्ट व्यवसाय व सामाजिक संगठन पूर्वांचल प्रहरी के पूर्व पत्रकार कर्मयोगी राजेश मालपानी आज पंचतत्व में विलीन हो गए। वे कल कोलकाता में संध्या 6 बजे अंतिम सांस लिए। नम आंखों से विभिन्न दल संगठनों ने उन्हें विदाई दी।समाज को जागृत करने वाले भावों के वाहक आज के इस भौतिक युग में बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। किसी भी सामाजिक मुद्दे पर बिना किसी शर्त व स्वार्थ के तत्काल सहयोग के लिए हाथ बढानेवाला आज बगैर किसी संदेश,भूमिका के हम सभी को छोड़कर अनजान डगर पर चले गए सामाजिक क्षेत्र के वर्षों के सफर के दौरान बड़े बड़े धनकुबेरों की समाज कल्याणकारी आर्थिक सहभागिता को देखा और निकटता से समझने का प्रयास भी किया है। राजेश मालपानी की आर्थिक सहभागिता का स्वरूप कुछ हटकर ही महसूस किया है। बताना आवश्यक समझता हूँ कि राजेश जी ऐसे धनाड्य- धनकुबेर भी नहीं थे, परंतु उन्होंने अर्जित धन का सदुपयोग करते हुए भरपूर आनंद लिया है। जनकल्याण लायंस क्लब, विद्या भारती,जन सेवा,शंकरदेव शिशु निकेतन, मारवाड़ी सम्मेलन,पूप्रमास शिक्षाकोष, श्री कृष्ण गौशाला आदि अर्धशताधिक संगठन/ संस्थानों में पूर्ण भूमिका देने वाले मालपानी की कमी पूर्ण नही कर सकता उनकी कमी लंबे समय तक खलेगी। आज ईश्वर ने हम सभी के स्नेह- प्यार- आत्मीयता को दरकिनार करते हुए उन्हें अपने पास बुला लिया, यह उनके सभी आत्मीय जनों के लिए हृदयविदारक है, परंतु नियति को स्वीकारना सभी की मजबूरी है।वे जहां भी रहे शांति के साथ रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल