फॉलो करें

काछार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया

72 Views

काछार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर काछार जिला प्रशासन तथा शिलचर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त प्रयास में इस दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया। जिला प्रशासन कार्यालय में आयोजित विशेष चर्चा-सत्र में पत्रकारिता की भूमिका, चुनौतियाँ और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

कार्यक्रम में काछार के जिला उपायुक्त मृदुल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा असम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रो. डॉ. चार्वाक, वरिष्ठ पत्रकार तैमूर रज़ा चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अपने संबोधन में डीसी मृदुल यादव ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेस लोकतांत्रिक समाज का मजबूत स्तंभ है। उन्होंने कहा,
“सूचना की पारदर्शिता और विश्वसनीय समाचारों के माध्यम से ही एक सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण संभव है।”

असम विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. चार्वाक ने डिजिटल युग में मीडिया की बदलती संरचना, आधुनिक तकनीक के प्रभाव तथा युवा पत्रकारों की नैतिक जिम्मेदारियों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि तेज़ी से विकसित हो रहे मीडिया परिदृश्य में पत्रकारों को पेशेवर दक्षता के साथ-साथ संवेदनशीलता भी बनाए रखनी होगी।

वरिष्ठ पत्रकार तैमूर रज़ा चौधरी ने पत्रकारों के निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा,
“कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद पत्रकार सच और न्याय की राह पर चलते हुए समाज को जागरूक रखने का कार्य निष्ठा से कर रहे हैं।”

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। संपूर्ण आयोजन में स्थानीय समाचारपत्रों के संपादक, संवाददाता, फोटोग्राफर और मीडिया जगत से जुड़े अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल