56 Views
जुबीन दा के जन्मदिन को असम एकता दिवस घोषित करने की मांग की तैलिक साहू महासभा ने
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, कालापाहाड़, गुवाहाटी में हुई एक जरूरी बैठक में असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता ने मानव सेवा और मानवता को सभी संप्रदायों, भाषाओं और जातियों से ऊपर मानने और उसे कर दिखाने वाले असम के सच्चे सपूत हार्टथ्रोब जुबीन गर्ग के जन्मदिन को असम एकता दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे वहां उपस्थित महामंत्री उमेश कुमार साह, क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर परशुराम गुप्ता एवं नीलांबर साहू, फाटासिल क्षेत्र के सचिव दिलीप कुमार साहू, वशिष्ठ क्षेत्र के सचिव अशोक कुमार गुप्ता, निधि संग्रह प्रभारी परमेश्वर गुप्ता, इंजीनियर मनोरथ साहू, कर सलाहकार दीपक कुमार गुप्ता, अजय शाह, अजय कुमार गुप्ता, अधिवक्ता अमित शाह, दीपू कुमार, आलोक प्रसाद, आदि ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन देकर उसे पारित किया। तैलिक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय भव्य सम्मेलन गुवाहाटी में 1 और 2 फरवरी 2026 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें पूरे भारत, नेपाल और मॉरिशस के प्रतिष्ठित तेली नेताओं, राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री इंजीनियर जयदत्त क्षीरसागर, असम से केंद्र सरकार में पूर्व मंत्री माननीय राज्यसभा सांसद रामेश्वर तेली, असम के चाबुआ से पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक राजू साहू, असम के तेली समाज से प्रथम विधायक कुशल साहू , राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता, राष्ट्रीय अपर महासचिव डॉक्टर अरुण भस्मे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमरेंद्र साहू, अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी विधायक संदीप साहू, महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती आभा साहू, सभी प्रदेशों के अध्यक्षों और महामंत्रियों और आमंत्रित माननीय अतिथियों की भव्य उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक कर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने, उनके कार्यों को पूरे भारत और नेपाल में प्रचार करने, अन्य पिछड़ा वर्ग में तेली जाति की स्थिति और अन्य समुदायों से संपर्क, तेली समाज के समस्याओं को सरकार के सम्मुख रखने जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। ऐसा सम्मेलन असम में पहली बार होने जा रहा है जिसमें सम्माननीय अतिथि के रूप में असम के महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल माननीय रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री माननीय तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस शुभ और भव्य अवसर पर एक संग्रहणीय स्मारिका के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया





















