कछार जिला प्रशासन द्वारा सुश्रुषा सेतु के तहत विधानसभानुसार छठा मेगा हेल्थ कैंप; 3,600 से अधिक बच्चों की स्वास्थ्य जांच
शिलचर, 17 नवंबर: “मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के दूरदर्शी नेतृत्व ने पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी सुधार लाया है,” यह बात सिलचर के सांसद श्री परिमल शुक्लवैद ने सोमवार को सोनाई स्थित स्वतंत्र बाजार हाई स्कूल में आयोजित एलएसी-वार मेगा चाइल्ड हेल्थ कैंप में अपने संबोधन के दौरान कही। असम सरकार के जनसेवा उन्मुख सुश्रुषा सेतु कार्यक्रम के तहत कछार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कैंप बच्चों की शुरुआती बीमारी पहचान और समय पर उपचार सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लागू स्वास्थ्य सुधारों के चलते अब उन्नत स्वास्थ्य जांच ग्रामीण क्षेत्रों तक सुलभ हो पाई है। 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों की स्क्रीनिंग राज्य के दीर्घकालिक स्वास्थ्य संकेतकों को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने विभिन्न विभागों और मैदानी स्तर पर कार्यरत टीमों की समन्वित मेहनत की सराहना की, जिससे कैंप को शानदार सफलता मिली।
कैंप में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, जिसमें 3,641 बच्चों ने पंजीकरण कराया, जबकि 414 बच्चों को उन्नत चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया।
कार्यक्रम में सोनाई एलएसी के विधायक करीम उद्दीन बरभूइया ने मुख्यमंत्री डॉ. सरमा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार राज्य में ऐसी व्यवस्था बनी है, जिसमें बच्चों की 59 गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग संभव हो सकी है। उन्होंने काछार के उपायुक्त श्री मृदुल यादव, पुलिस विभाग, शिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सहित सभी सहयोगी विभागों का धन्यवाद दिया।
काछार के उपायुक्त मृदुल कुमार यादव, IAS ने स्वास्थ्य विभाग की दक्षता की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जिले में ऐसे मेगा हेल्थ कैंप व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह काछार में आयोजित छठा मेगा हेल्थ कैंप है, जो सुश्रुषा सेतु के उद्देश्यों को पूर्ण करने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
स्वागत भाषण में स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डॉ. शिबानंद रॉय ने बताया कि मेगा हेल्थ कैंप प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू की गई एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य हर बच्चे तक समय पर स्वास्थ्य जांच और उचित चिकित्सा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि अगले चरणों में रेफर किए गए सभी बच्चों का विशेष उपचार किया जाएगा और अभिभावकों से अनुवर्ती जांच हेतु SMC&H में उपस्थित होने की अपील की।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त श्रीमती दीपा दास (ACS), DIO डॉ. साख, SDM&HO सोनाई डॉ. एजाज अहमद लश्कर, तथा DPM NHM कछार राहुल घोष सहित अनेक अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और स्वास्थ्य टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
कछार जिला प्रशासन ने आगे भी एलएसी-वार स्वास्थ्य मेले आयोजित करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जिले के हर बच्चे की स्क्रीनिंग, उपचार और देखभाल सुनिश्चित करना ही उनका प्रमुख लक्ष्य है, ताकि एक स्वस्थ और सशक्त पीढ़ी का निर्माण किया जा सके।
यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बराक वैली ज़ोन, सिलचर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।





















