कोकराझार, 28 नवंबर। कोकराझार जिले के गोसाईगाँव स्थित बिपिएफ (बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट) कार्यालय में बुधवार दोपहर 11 बजे हिंदीभाषी समाज का विशाल जमावड़ा देखने को मिला। यह सभा नामांकित एमसीएलए पद के लिए जीतेन्द्र गिरी उर्फ भोला गिरी को समर्थन देने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जहाँ सैकड़ों की संख्या में हिंदीभाषी लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर कोकराझार जिले के हिंदीभाषी बुद्धिजीवियों का संवाद मिलन आयोजित हुआ। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य हाग्रामा मोहिलारी से निवेदन किया कि हिंदीभाषी समाज के प्रतिनिधित्व तथा उनके विकास को ध्यान में रखते हुए इस बार नामांकित एमसीएलए पद पर जीतेन्द्र गिरी (भोला गिरी) को अवसर दिया जाए।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जीतेन्द्र गिरी बिपिएफ के गठनकाल से ही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं तथा पार्टी कार्यों के दौरान उन्होंने कठिन संघर्ष भी झेला है। सभा में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में नामांकित एमसीएलए के रूप में शेखर यादव को अवसर मिलने पर उन्होंने उदालगुड़ी, चिरांग, बक्सा और कोकराझार जिलों में उल्लेखनीय कार्य किए थे। इसी आधार पर उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि यदि जीतेन्द्र गिरी को प्रतिनिधित्व मिलता है, तो वह हिंदीभाषी समाज की उन्नति एवं क्षेत्र के विकास के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
समापन के दौरान उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में जीतेन्द्र गिरी के नाम पर समर्थन जताया और उनके निर्वाचित होने की आशा व्यक्त की।





















