फॉलो करें

अखिल असम  कलवार समाज की पुनर्गठन सभा सम्पन्न

135 Views
 लखीमपुर 4, जुलाई अखिल असम कलवार समाज लखीमपुर व धेमाजी शाखा की पुनर्गठन सभा बीते रविवार को सर्बेश्वर बरुवा हिंदी विद्यालय प्रांगण खेलमाटी में आयोजित हुई सभा की अध्यक्षता राजेन जयसवाल के नेतृत्व में की गई  जिसमें पुरानी समिति की आय व्यय लेखा जोखा के उपरांत पुरानी समिति भंग कर नई कार्यकारणी का गठन किया गया।जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष अशोक जयसवाल,कार्यकारणी अध्यक्ष राजन जयसवाल, उपाध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता,राजदेव जयसवाल,संतोष गुप्ता,सचिव संजय चौधरी,कैशियर प्रमोद जयसवाल को लेकर चौबीस सदस्यो का एक सशक्त समिति का गठन किया गया।
इसी सभा में महिला समिति का भी गठन किया गया।जिसमे अध्यक्ष की जिमेदारी  रीता गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष जया गुप्ता, उपाध्यक्ष नीलम चौधरी,सचिव सीता गुप्ता,कैशियर रिंकू जयसवाल को लेकर सत्रह सदसियी एक सशक्त महिला समिति का गठन किया गया।आगे ज्ञात हो की वर्ष 2012 से लखीमपुर एवम धेमाजी जिला इकाई का गठन किया गया था इस बार महिला समिति का गठन किया गया है।सभा को बारी बारी से गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्बोधित किया गया।आज की  सभा में लखीमपुर,धेमाजी और अरुणाचल प्रदेश से सोजाती भाइयों व मातृ शक्ति सभा में सम्मिलित हुए सभा को सफल बनाने के लिए नवनियुक्त सचिव संजय चौधरी ने धन्यवाद दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल